क्रिकेट / ग्रीम स्मिथ जल्द द. अफ्रीका बोर्ड के डायरेक्टर बनेंगे, इंग्लैंड के घरेलू दौरे से पहले जिम्मेदारी संभाल सकते हैं

जोहान्सबर्ग. पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ जल्द ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड में डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभाएंगे। अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने शनिवार को बोर्ड की बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट डायरेक्टर बनाने का फैसला किया है। अगले बुधवार तक उनके कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी सभी शर्तों पर बातचीत पूरी हो जाएगी।'' 


अगर स्मिथ इस करार के लिए सहमत हो जाते हैं तो इंग्लैंड के घरेलू दौरे से पहले टीम के साथ होंगे। हालांकि सीरीज से पहले उनके सामने कोच और नए कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति बड़ी चुनौती होगी। 


दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी  


दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच 26 दिसंबर सेंचुरियन में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। कुछ दिनों पहले बोर्ड के मुख्य कार्यकारी थंबाग मोरो को कदाचार के आरोप में निलंबित कर दिया था। 


दक्षिण अफ्रीका टीम के मुख्य प्रायोजक ने करार बढ़ाने से इनकार किया


दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड में खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। अध्यक्ष नेनजानी ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी टोनी आयरिश की मांग पर अपने साथियों समेत इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। कुछ दिनों पहले क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी थंबाग मोरो को बोर्ड ने कदाचार के आरोप में निलंबित किया था। वहीं टीम के मुख्य प्रायोजक स्टैंडर्ड बैंक ने भी शुक्रवार को कह दिया है कि वह 30 अप्रैल, 2020 को खत्म हो रहे मौजूदा करार को आगे नहीं बढ़ाएगा।